BPSC 70th CCE Result 2025 OUT

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करे चेक  

WhatsApp
Telegram
Facebook

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) द्वारा बिहार एकीकृत 70 वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रीलिम्स एक्जाम और पुनः परीक्षा परिणाम आज, 23 जनवरी 2025 को घोषित कर दिया गया है। जीतने भी कैंडिडेट द्वारा इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था वे अपने परिणाम की जांच यूपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bhi.nic.in से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके कर सकते हैं। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में प्रकाशित किया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21581 भारतीयों ने सफलता अर्जित की है।

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : 3 लाख से अधिक कैंडिडेट ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार एकीकृत परीक्षा 2024 का आयोजन 13 दिसंबर 2024 को किया गया था, वहीं पुनर्परीक्षा 4 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था दोनों ही परीक्षा मिलकर कुल 328990 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से 21581 उम्मीदवार हुए सफल हुए।

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : बीपीएससी 17वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 21,581से उम्मीदवार सफल हुए। परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सामान्य श्रेणी के 9,017, एससी के 3295, एसटी के 211, ओबीसी के 2,793, ईबीसी की 3,515, पिछड़ा वर्ग महिला की 601, दिव्यांग के 561, ईडब्ल्यूएस के 2,149 और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की कोटे से 280 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया

  • बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा जचने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • 70वीं प्रीलिम्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके सबमिट करें।
  • आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

कट ऑफ प्रतिशत

रिजल्ट जारी होने के साथ ही बीएससी की ओर से कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिया गया है।

श्रेणीकट-ऑफ अंक
अनरिजर्व 91.00
अनरिजर्व (महिला) 81.00
ईडब्ल्यूएस83.00
ईडब्ल्यूएस (महिला)73.00
एससी 70.00
एससी (महिला)55.00
एसटी 65.33
एसटी (महिला)65.33
ईबीसी 82.00
ईबीसी (महिला)69.33
बीसी 8467
बीसी (महिला)75.00
बीसीएल 71.33
Disabled (VI)54.00
Disabled (DD)48.00
Disabled (OH)68.00
Disabled (MD)48.00
ग्रैंड चाइल्ड का एक्स फ्रीडम फाइटर 64.67

एककृत 70वीं सयुंक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर व्यक्ति प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा (FAO) किया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : दोबारा हुई थी परीक्षा

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : परीक्षा का विज्ञापन सितंबर 2024 में जारी किया गया था और इसमें चार लाख 83 हजार रुपए व्यक्तियों ने आवेदन किया। 13 दिसंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 के बीच आयोजित की गई। जिसमें अभ्यार्थियों को सामान्य ज्ञान की 150 प्रश्नों के उत्तर देने 23 के बाद परीक्षा को लेकर बवाल हुआ। परीक्षा के दिन या व्यक्ति परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाकर इसे रद्द करके फिर कराने की मांग कर रहे थे।

अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया था कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर छात्रों को पेपर देने से मिला था। और पेपर की सर डालने से खुली हुई थी परीक्षा के दिन इससे नाराज परीक्षा की होने दूसरे एग्जाम रूम में जाकर परीक्षार्थियों किसी और पेपर फेंक दिए थे चीज की पुष्टि एग्जाम रूम में लगे सीसीटीवी कैमरा में भी हुई थी। इसके बाद काफी लंबा विरोध प्रदर्शन हो गया उसके बाद आयोग बीएससी ने जांच के बाद केवल बापू एग्जाम सेंटर की परीक्षा रद्द कर चार जनवरी को फिर से एग्जाम आयोजित की।

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : 45 दिनों के भीतर जारी किया परिणाम

बीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को राज्य के 911 केन्द्रो पर और 4 जनवरी को पटना में 22 केन्द्रो पर आयोजित की गई। आयोग ने एककृत 17वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा का परिणाम पूर्व की बात 45 दिनों की भीतर प्रकाशित की है। जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

BPSC 70th CCE Result 2025 OUT : अप्रैल में हो सकती है मुख्य परीक्षा?

प्रारंभिक परीक्षा में उत्तर घोषित परीक्षा की मुख्य परीक्षा में शामिल होने योग्य होंगे। मुख्य परीक्षा का आयोजन अप्रैल में संभावित हैं। 13 दिसंबर को बापू परीक्षा परिसर मैं परीक्षा के दौरान अव्यवस्था की स्थिति के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। वहां 12 हजार से अधिक परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया था।

इसे भी पढ़ें :

Leave a Comment