UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025 : जाने कब और कहा जारी होंगे यूपी पीसीएस प्रीलीम्स एडमिट कार्ड

UPPSC PCS Prelims Admit Card

UPPSC PCS Prelims Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीएससी की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा UPPSC PCS Prelims Admit Card 2025 का इंतजार अब खत्म होने को है UPPSC PCS Prelims Admit Card Government के Official Website पर जल्द ही देखने को मिलेगा जहां से आप रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि की डिटेल्स भरकर अभ्यर्थीअपने एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को कराई जाएगी पहले पाली मे सुबह 9:30 से 11:30 तक और दूसरे पाली अपराह्न 2:30 से 4:30 तक होगी। 

UPPSC PCS Prelims Admit Card इससे पहले UPPSC PCS Prelims Exam 7 दिसंबर को हो चुकी है। अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे थे। और एक ही दिन में एग्जाम करने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नॉर्मलाइजेशन समाप्त करने और परीक्षा एक दिन में करने की मांग को ध्यान में रखते हुए लोक सेवा आयोग को इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा था आयोग ने मांग मानते हुए एग्जाम को रीशेड्यूल किया था।

UPPSC PCS Prelims Admit Card Exam ID Proof

5,76,154 अभ्यर्थियों ने UPPSC PCS Prelims Exam के लिए आवेदन किया है। अभ्यर्थियों को निर्धारित केंद्र पर दो फोटो एवं आईडी प्रूफ की मूल व छाया प्रति के साथ उपस्थित होना होगा परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा। 

2018 से 2023 तक की UPPSC PCS Prelims Exam Admit Card में एक तिहाई से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वही 2021 में तो आवेदन करने वाले 6,9117173 अभ्यर्थियों में से आगे से अधिक 3,69,900 यानी करीब 53.51 प्रतिशत परीक्षा देने नहीं पहुंचे पीसीएस 2020 में भी आवेदन करने वाले 5,95,696 अभ्यर्थियों में से लगभग आधे 3,14,699 यानी तकरीबन 52.82 फीसदी उपस्थित रहे।

Kishan Gupta: प्रिय पाठक मेरा नाम किशन गुप्ता है। मै Hindi Education24 पर Education, Job, Yojana से Related जरूरी जानकारीयां आपके साथ साझा करता हूँ
Disqus Comments Loading...