UP Board Model Paper 10th : यूपी बोर्ड 10th का मॉडल पेपर तथा टाइम टेबल

UP Board Model Paper 10th

UPMSP ने यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर जारी कर दिया है। यदि आप कक्षा दसवीं की यूपी बोर्ड परीक्षा कई 12 अभ्यास करने के लिए Hindi education 24 पर कक्षा दसवीं की हिंदी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

मॉडल पेपर

UP Board Model Paper 10th : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 24 फरवरी 2025 को कक्षा दसवीं का हिंदी परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। हमने महत्वपूर्ण प्रश्नों का अभ्यास करने और परीक्षा प्रारूप और अंकल योजना से परिचित होने के लिए यहां यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर उपलब्ध कराया है।

UP Board Model Paper 10th : UPMSP द्वारा कक्षा 10 के छात्रों के लिए नमूना पेपर जारी किया गया है ताकि उन्हें व्याकरण, समझ, लेखन और साहित्य सहित विभिन्न प्रकार के प्रश्नों के उत्तर देने का अभ्यास करने में मदद मिल सके। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी परीक्षा 2025 में पूछे गए किसी भी प्रश्न से निपटने की क्षमता में सुधार होगा। मॉडल पेपर में सभी प्रश्नों का हल करने का एक गंभीर प्रयास छात्रों को परीक्षा के दौरान अपने समय का प्रभावी ढंग से प्रबंध करना सिखाने में मदद कर सकता है नीचे पूरा मॉडल पेपर देखें और डाउनलोड करें।

यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी परीक्षा पैटर्न 2024-25

UP Board Model Paper 10th : यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी परीक्षा 2024-25 कल 100 अंकों की होगी, जिसमें 70 अंकों का थ्योरी पेपर होगा और 30 अंकों के लिए आंतरिक मूल्यांकन किया जाएगा। प्रश्न पत्र का पैटर्न इस प्रकार होगा :-

  • कुल अंक : 70
  • परीक्षा की अवधि : 3 घण्टे
  • प्रश्न पत्र दो भागों में विभाजित होगा
  • भाग :1 – वस्तुनिष्ठ प्रश्न (20अंक) – बहुविकल्पीय प्रश्न
  • भाग :2 – व्यक्तिपरक प्रश्न (50 अंक ) – दीर्घ और लघु उत्तरीय प्रश्न

दसवीं के लिए योजना

  • दसवीं में बहुविकल्पीय और वर्णनात्मक, दोनों तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं ऐसे में उत्तर देते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत होती है।
  • हिंदी – के प्रश्नों के लिए वर्तनी, व्याकरण, अल्पविराम, पूर्णविराम, लेखन और भाषा शैली पर ज्यादा ध्यान दें।UP Board Model Paper 10th निबंध को खंडो में बाटकर लिखने का अभ्यास करें।
  • सामाजिक विज्ञान – के अंतर्गत ऐतिहासिक घटनाओं से संबंधित बिंदुओं के शॉर्ट-नोट्स बनाते चले। UP Board Model Paper 10th अर्थशास्त्र और भूगोल विषय में आंकड़ों का ध्यान पूर्वक अध्ययन करें। इसके अलावा मानचित्र पर विशेष ध्यान दें।
  • गणित – के कठिन टॉपिक के लिए ज्यादा समय निकाले। नियम सूत्रों और महत्वपूर्ण बिंदुओं का फ्लो चार्ट बनाकर उसे रोजाना सुबह-शाम दोहराएं। UP Board Model Paper 10th ज्यामिति में रचना संबंधित प्रश्नों का अधिक से अधिक अभ्यास करें।
  • अंग्रेजी – के लिए लेटर और एप्लीकेशन लिखते समय उसके फॉर्मेट का विशेष ध्यान रखें। UP Board Model Paper 10th पार्ट ऑफ़ स्पीच नरेशन, वाइस से जुड़े उदाहरण और प्रश्नों पर विशेष ध्यान दें। मुख्य बिंदुओं के साथ उत्तर लिखना सीखें।

यूपी बोर्ड 10 वीं का टाइम टेबल

परीक्षा की तारीख
(कक्षा 10)
विषय ( पाली 1 – प्रातः 8:30 से 11:45 तक )विषय (पाली 2 – दोपहर 2:00 बजे से 5:15 तक )
24 – फरवरी 2025हिंदी, प्रारंभिक हिंदी हेल्थ केयर
28 – फरवरीपाली, अरबी फारसी संगीत गायन
1 – मार्चगणित ऑटोमोबाइल, वाणिज्य
3 – मार्चसंस्कृत संगीत वादन
4 – मार्चविज्ञान कृषि
5 – मार्चमानव विज्ञान एनसीसी
6 मार्च रिटेल ट्रेडिंग मोबाइल रिपेयरिंग
7 – मार्च अंग्रेजी सुरक्षा
8 – मार्च गृह विज्ञान ( केवल बालिकाओं के लिए) कंप्यूटर
10 – मार्च चित्रकला
रंजन कला
आईटी/ आईटीईएस
11 – मार्च सामाजिक विज्ञान सिलाई
12 – मार्चगुजराती, उर्दू, पंजाबी, बंगला, मराठी असमी, ओड़िआ, कश्मीरी, कन्नड़, सिंधी, तमिल, तेलुगू, मलयालम, नेपाली इलेक्ट्रीशियन,आपदा प्रबंधन,सोलर,सोलर रिपेयर, प्लंबर

प्रैक्टिकल परीक्षा टाइम टेबल

चरण तिथियां क्षेत्र
चरण 1 जनवरी से फरवरी ( 2025 )मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, मिर्जापुर, वाराणसी, गोरखपुर
चरण 2 जनवरी से फरवरी ( 2025)आगरा, आजमगढ़, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, झांसी, देवीपाटन, चित्रकूट, बस्ती, फैजाबाद

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में AI का इस्तेमाल

UP Board Model Paper 10th : यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और नकल रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का होगा इस्तेमाल ।

इसे भी पढ़ें :-

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 कब होगी?

यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 परीक्षा टाइम टेबल 18 नवंबर को जारी कर दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक किया जाएगा।

UP हाई स्कूल टाइम टेबल 2025 पीडीएफ कहां से डाउनलोड करें?

छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.gov.in क्या लेख में दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते।

यूपी बोर्ड परीक्षा दसवीं की अवधि क्या है?

कक्षा 10 की मुख्य परीक्षा 3 घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी।

न्यूनतम 10वीं बोर्ड परीक्षा में योग्यता अंक क्या है?

छात्रों को UP 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

UP Board Model Paper 10th
Rajan Pandey  के बारे में
Rajan Pandey प्रिय पाठक मेरा नाम राजन पाण्डेय है। मैँ पिछले कुछ वर्षों से एक लेखक के रूप मे कार्य कर रहा हूँ। और मैँ Education से Related Post को आपके साथ Share करता हूँ। Read More
For Feedback - rajanpandey99190@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon