Punjab PTI Recruitment 2025: पंजाब सरकार द्वारा सरकारी प्राइमरी स्कूलों में फिजिकल ट्रेनिंग स्ट्रक्चर के लिए 2000 पदों पर बंपर भर्ती नोटिस जारी पंजाब सरकार द्वारा जारी शिक्षा निदेशालय की नियुक्ति की जा रही है इस वैकन्सी लिए आप 23 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Punjab PTI Recruitment 2025 योग्यता
Punjab PTI Recruitment 2025 इन पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट के साथ दो साल का फिज़िकल एजुकेशन होना चाहिए या उम्मीदवारों के पास DPED या CPED जैसे सर्टिफिकेट कोर्स के डिग्री होना चाहिए। पंजाब सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में यह स्पष्ट किया गया कि की अंतिम वर्ष में डिप्लोमा कर रहे हैं अभ्यर्थी भी इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा 10वीं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के विषय में से पंजाबी भाषा का भी विषय होना अनिवार्य है।
1. Eligibility | 12th+Diploma in Physical Education |
2. Eligibility | DPED or CPED Course |
आयु सीमा
सभी इच्छुक उम्मीदवार जो भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षण सर्टिफिकेट वालों को सरकार द्वारा नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
आयु सीमा | न्यूनतम आयु 18 वर्ष , आधिकतम आयु 37 वर्ष |
वेतन
चयन होने वाले अभ्यर्थियों को पहले 3 वर्षों की प्रोबेशन अवधि के दौरान 29200 प्रति माह की दर से वेतन मिलेगा। 3 वर्षों की प्रोबेशन अवधि को पूरा करने के बाद उन्हें सातवें वेतन आयोग के आधार पर पूर्ण वेतन और भत्ते सरकार द्वारा दिया जाएगा। आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य वर्गों के लिए 2000 जबकि SC/ST वर्ग के लिए 1000 निर्धारित किया गया है।
प्रारम्भिक वेतन | पहले 3 वर्षों की प्रोबेशन अवधि के दौरान 29,200 प्रति माह |
3 वर्षों के बाद वेतन | सातवें वेतन आयोग के आधार पर पूर्ण वेतन + भत्ते |
चयन प्रक्रिया
सरकार द्वारा इस रिक्रूटमेंट को तीन चरणों में चयन किया जाएगा। पहले चरण में लिखित परीक्षा और पंजाबी भाषा का क्वालिटी फाइन टेस्ट दूसरा चरण फिजिकल फिटनेस टेस्ट और अंत में मेरिट के आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा लिखित परीक्षा में जनरल नॉलेज, रीजनिंग, पेडागॉजी, फिजिकल एजुकेशन, पंजाबी और इंग्लिश भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
More Info in this video
महिलाओं के लिए 650 पद रिजर्व
पंजाब सरकार द्वारा जारी टीचर भर्ती PTI Recruitment 2025 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक आवेदन करने की आखरी तिथि है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से PTI Teacher की पोस्ट पर कुल 2000 खाली पदों को भरा जाएगा जिसमें 650 पद महिलाओं के लिए रिजर्व है। इसके बाद शेष पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले आप ssapunjab.org की वेबसाइट पर जाएं
- Career section mein online apply link per click Karen
- मांगी गई दस्तावेज भरें और Form को कॉमपलिट करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान कर प्रिंटआउट को डाउनलोड करें।
- सभी जानकारियां चेक करें फॉर्म जमा कर दें सबमिट कर दें।
- Final Print को जरूर save करें या PDF Download करें।
यह भी पढ़ें: How to Apply TCS Recruitment 2025 | TCS New Vacancy 2025