Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025: नेवी मे बम्पर भर्ती 10वीं,12वीं पास छात्रों के लिए नेवी मे Career बनाने का सुनहरा

WhatsApp
Telegram
Facebook

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025: भारतीय नौसेना द्वारा भर्ती 2025 का Notification जारी कर दिया गया है। Indian Navy मे SSR और MR के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 29 मार्च 2025 से प्रारंभ होगा। सभी योग्य एवं इच्छुक और Unmarried Male And Unmarried Female उम्मीदवार Indian Navy की Official Website से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Notification

विवरण डिटेल्स
RecruitmentIndian Navy Agniveer (MR & SSR)
Application PeriodMarch 29, 2025 – April 10, 2025
Application Fee₹550 (General/OBC/EWS/SC/ST)
Exam DateMay 2025 (Tentative)
Eligibility (SSR)10+2 with Maths & Physics, plus one of Chemistry/Biology/Computer Science
Eligibility (MR)Class 10th pass
Key DatesNotification: March 20, 2025
Official websitejoinindiannavy.gov.in

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 के तहत फरवरी 2025, जनवरी 2026 और फरवरी 2026 बैच के लिए MR (मैट्रिक रिक्रूटमेंट) और SSR (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटमेंट) के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए और आविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार को ऑफिशल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में करेक्शन 14 अप्रैल 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक किया जाएगा। लेकीन स्टेज-1 परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 Education Qualification 

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025
Indian Navy Agniveer Recruitment 2025
Indian Navy Agniveer Recruitment 2025: Agniveer SSR के लिए Qualification
12th की परीक्षा मे Math और Physics के साथ पास होना चाहिए।
Chemistry, Biology or Computer Science में से किसी एक विषय में पढ़ाई किए हों

Agniveer MR के लिए Qualification (शेफ, स्टीवर्ट, हाइजीनिस्ट) 

दसवीं पास only

Indian Navy Agnveer Recruitment 2025 Age limit (आयु सीमा)

February 2025 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 तक के बीच में होना चाहिए।  

जनवरी 2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 1 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए।

फरवरी 2026 बैच के लिए : उम्मीदवारों का जन्म 1 जुलाई 2005 se 31 दिसंबर 2008 के बीच होना चाहिए।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025: Salary (वेतन)

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025: SSR के लिए Salary

  • ट्रेनिंग की शुरुआत से 14600 रुपए स्टाईपेंड मिलेगा मिलेगा।
  • ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 21,700 से 69,100 प्रतिमा दिया जाएगा।
  • प्रमोशन के बाद 47,600 से 1,51,100 रुपए प्रतिमा दिया जाएगा।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025: MR के लिए सैलरी।

  • पहले साल ₹30,000 प्रतिभा 
  • दूसरे साल ₹33,000 प्रतिमा 
  • तीसरे साल 36,500 प्रतिमा 
  • 4 साल बाद 40,000 प्रतिमा
Indian Navy Agniveer Recruitment 2025

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 आवेदन शुल्क

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 मे भाग लेने वाले सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप मे 550 रुपए Indian Navy के Official Website पर Form सबमिट करते समय Payment करना होगा।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025: समय सीमा

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म 29 मार्च 2025 से शुरू होगी। और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 हाई।

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 के लिए कैसे आवेदन करें?

Indian Navy Agniveer Recruitment 2025
  • सबसे पहले आपको इंडियन नेवी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Career पर क्लिक करें।
  • यहां आपको भर्ती का Notification दिखाई देगा साथ ही Apply Online का लिंक प्रदर्शित होगी उस पर click करें।
  • अब दिखाई दे रहे Page पर Registration के बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद पुन अपनी Mobile No. OR Email-ID पासवर्ड के साथ Login करें और आवेदन फार्म में अपनी संपूर्ण जानकारी को फुल करें।
  • Registration के पश्चात Login करके आवेदन फार्म में अपनी जानकारी भरें।
  • अब आप एक बार पुनः आपके द्वारा दी गई जानकारी के चेक करें।
  • अब आवेदन फीस का भुगतान करें।
  • भुगतान करने के बाद प्रिंटआउट को डाउनलोड करके सेव कर ले।

Indian Navy Agnireer Recruitment 2025 Important Links

Apply Online Starting on 29 March 2025
Official Notification SSR Notification in Hindi MR Notification in Hindi
Official Website Click Here

Related Post

Leave a Comment

close button