SSC GD Physical Result Out 2025 : एसएससी जीडी का फिज़िकल रिजल्ट हुआ जारी, यहाँ से करें चेक

SSC GD Physical Result Out 2025

SSC GD Physical Result Out 2025 : कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट का जारी कर दिया है अब फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा एसएससी जल्द ही इसके शेड्यूल की घोषणा करेगा उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

मेडिकल के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडीडेट्स

SSC GD Physical Result Out 2025 : सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स (CAPFs), एसएसएफ और राइफलमैन ( GD) आदि पदों पर आयोजित हुई लिखित परीक्षा के परिणाम 17 जून 2025 को घोषित किए गए थे। जिसमें 3,94,121 उम्मीदवारों का चयन फिजिकल के लिए किया गया था। इसमें 40213 महिलाएं और 353908 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे इसके बाद CAPFs ने 20 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया था जिसमें 9179 महिलाओं को और 86085 पुरुषों को DME/DV के लिए शार्ट लिस्ट किया गया।

ऐसे करें एसएससी जीडी फिजिकल रिजल्ट चेक

  • सबसे पहले ssc.gov.in पर जाये।
  • होम पेज पर नोटिस बोर्ड सेक्सन में जाए।
  • 13 अक्टूबर की तारीख वाले नोटिस में Constable (GD) in CAPFs, SSF, Rifleman (GD) in Assam Rifles and Sepoy in NCB Examination, 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • आपके सामने चयनीत उम्मीदवारों की पीडीएफ सूची खुलेगी।
  • इस सूची में अपना नाम या रोल नंबर खोजे।

इन पदों के लिए हो रही भर्ती

SSC GD Physical Result Out 2025 – का लक्ष्य 53690 पदों को भरना है जिसमें पुरुष उम्मीदवार के लिए 48,320 और महिला उम्मीदवारों के लिए 5,370 पद शामिल है। कई केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और संगठन में भर्ती के लिए PET और PST आयोजित की गई थी इनमें शामिल है।

सीमा सुरक्षा बल – (BSF)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल – (CISF)
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल – (CRPF)
सशस्त्र सीमा बल – (SSB)
भारत तिब्बत सीमा पुलिस – (ITBP)
असम राइफल्स – (AR)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो – (NCB)
सचिवालय सुरक्षा बल – (SSF)

इसे भी पढ़ें:-

India Post Payment Bank Vacancy 2025 : ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
close button