Khan Sir Biography In Hindi : आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने शिक्षा की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिनके पढ़ाने का अंदाज निराला है और जिनकी बातें सीधे दिल और दिमाग में उतर जाती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं पटना वाले खान सर की। यूट्यूब से लेकर कोचिंग संस्थानों का हर जगह उनके नाम का चर्चा हैं आज उनके जीवन और सफर पर एक नजर डालते हैं। नाम फैजल खान लोकप्रिय नाम खान सर जन्मवर्ष 1993जन्मस्थान गोरखपुर , उत्तर प्रदेश शिक्षा B.sc, M.scपेशा शिक्षक, यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर मुख्य विषय सामान्य अध्ययन, GSयूट्यूब चैनल Khan Gs Research Center खान सर का जीवन परिचय Khan Sir Biography In Hindi : भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले और लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बने खान सर आज एक लोकप्रिय नाम है। यूट्यूब पर अपने अनोखे पढ़ने के अंदाज और स्पष्ट भाषा में कठिन विषयों को सरल तरीका से समझने के लिए भी जाने जाते हैं। उनका असली नाम फैजल खान है लेकिन लोग उन्हें खान सर पटना के नाम से जानते हैं। जन्म और प्रारंभिक जीवन Khan Sir Biography In Hindi : खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था उनकी जन्मतिथि को लेकर इंटरनेट पर कई मतभेद है लेकिन कुछ का मानना है की उनका जन्म 1993-94 में हुआ था। उनके पिता सेना में कार्यरत थे उनकी माता एक गृहणी है खान सर का एक बड़ा भाई भी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है। बचपन से खान सर की पढ़ाई में गहरी रुचि थी। वें सामान्य परिवार से आते थे जहां शिक्षा को बहुत महत्व दिया जाता था प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की और बाद में M. SC (Geography) में स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। शिक्षा करियर की शुरुआत Khan Sir Biography In Hindi : खान सर बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे लेकिन साथ ही वह ये चाहते थे की शिक्षा हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान या महसूस किया कि आज भी देश के ग्रामीण और कमजोर वर्ग के छात्रों को अच्छी कोचिंग और मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। इसी सोच के साथ उन्होंने पटना आकर छात्रों को पढ़ाना शुरू किया शुरुआत में उन्होंने छोटे बच्चे पढ़ाया लेकिन उनके पढ़ने का तरीका इतना अनोखा और रोचक था कि जल्द ही उनकी पहचान बनने लगी। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जीवन परिचय (Shubhanshu Shukla Biography In Hindi) खान Gs Research Center पटना Khan Sir Biography In Hindi : खान सर ने पटना में अपनी कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत की जिसका नाम है- "Khan GS Research Centre"। यह संस्थान अब बिहार ही में नहीं बल्कि पूरे देश में जाना जाता है यहां वे सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र आदि विषय पढ़ाते हैं। उनका तरीका व्यंगात्मक, व्यावहारिक और जमीनी हकीकत से जुड़ा होता है, जिससे छात्र जल्दी समझ पाते हैं। यूट्यूब चैनल की शुरुआत Khan Sir Biography In Hindi : 2020 के लॉकडाउन के समय खान सर ने यूट्यूब पर पढ़ना शुरू किया उनका यूट्यूब चैनल Khan Research Centre अब भारत के सबसे लोकप्रिय एजुकेशन चैनलों में से एक है जिसमें एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर है। Khan Sir Biography In Hindi : उनका वीडियो इतना फेमस हुआ की एक वीडियो पर लाखों की व्यू आने लगे। वह समाज इतिहास में क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सरकारी योजनाओं और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर बेहद आम भाषा में समझाते हैं। खान सर का पढ़ाने का अंदाज Khan Sir Biography In Hindi : खान सर का सबसे बड़ा आकर्षण है उनका हास्य और देसी अंदाज रिजेक्ट मुद्दों को भी हंसी मजाक और उदाहरण के जैसे समझते हैं कि छात्र विषय को दिल से समझते हैं यह उनका उद्देश्य है कि देश का हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके चाहे वह किसी भी आर्थिक पृष्ठभूमि से आता हो। विवाद और लोकप्रियता Khan Sir Biography In Hindi : खान सर की लोकप्रियता के साथ-साथ कुछ विवाद भी जुड़े। कुछ समय पहले उनके एक वीडियो को लेकर धार्मिक विवाद उठा लेकिन उन्होंने हमेशा खुद को देशभक्त और निष्पक्ष शिक्षक बताया। वें राजनीति या धार्मिक मामलों में सीधे हस्तक्षेप नहीं करते लेकिन देश और समाज के मुद्दों खुलकर बोलते हैं। खान सर का उद्देश्य और योगदान Khan Sir Biography In Hindi : खान सर का कहना है कि भारत में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर छात्र तक पहुंचे यही उनका मुख्य उद्देश्य है वह कहते हैं कि 'शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं होता' और अगर हम इसे सही तरीके से प्रयोग करें तो देश में क्रांति ला सकता है। CAPTAIN VIKRAM BATRA : एक अमर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रेरित किया है जैसे - SSC UPSC NDA Railway Bank और अन्य स्तरीय परीक्षा प्रेरणादायक विचार "देश बदलने के लिए कलम से बड़ी कोई तलवार नहीं होती" "जो भी पढ़ाई करो मन लगाकर करो क्योंकि यही भविष्य तय करता है" "गरीबी एक स्थित है कमजोरी नहीं" अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - प्रश्न 1. खान सर का असली नाम क्या हैं?उत्तर - खान सर का असली नाम फैजल खान बताया जाता हैं, हालाँकि उन्होंने इस बात की पुस्टि नहीं की।प्रश्न 2. खान सर किस राज्य के हैं?उत्तर - खान सर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं।प्रश्न 3. खान सर की कोचिंग संस्थान का क्या नाम हैं?उत्तर - खान सर की कोचिंग संस्थान का नाम Khan Gs Research center जो बिहार के पटना में स्थित हैं। प्रश्न 4. खान सर की लोकप्रियता का मुख्य कारण क्या हैं?उत्तर : उनका देशभक्तिपूर्ण व्यवहार, आसान भाषा में पढ़ना और गरीब असहाय बच्चों की मदद करना उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण हैं।प्रश्न 5. खान सर की पत्नी का क्या नाम हैं?उत्तर - खान सर की पत्नी का नाम A.S. सिद्दीकी हैं।
Khan Sir Biography In Hindi : आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी शख्सियत के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने शिक्षा की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिनके पढ़ाने का अंदाज निराला है और जिनकी बातें सीधे दिल और दिमाग में उतर जाती है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं पटना वाले खान सर की। यूट्यूब से लेकर कोचिंग संस्थानों का हर जगह उनके नाम का चर्चा हैं आज उनके जीवन और सफर पर एक नजर डालते हैं। नाम फैजल खान लोकप्रिय नाम खान सर जन्मवर्ष 1993जन्मस्थान गोरखपुर , उत्तर प्रदेश शिक्षा B.sc, M.scपेशा शिक्षक, यूट्यूबर, मोटिवेशनल स्पीकर मुख्य विषय सामान्य अध्ययन, GSयूट्यूब चैनल Khan Gs Research Center खान सर का जीवन परिचय Khan Sir Biography In Hindi : भारत में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले और लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा बने खान सर आज एक लोकप्रिय नाम है। यूट्यूब पर अपने अनोखे पढ़ने के अंदाज और स्पष्ट भाषा में कठिन विषयों को सरल तरीका से समझने के लिए भी जाने जाते हैं। उनका असली नाम फैजल खान है लेकिन लोग उन्हें खान सर पटना के नाम से जानते हैं। जन्म और प्रारंभिक जीवन Khan Sir Biography In Hindi : खान सर का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था उनकी जन्मतिथि को लेकर इंटरनेट पर कई मतभेद है लेकिन कुछ का मानना है की उनका जन्म 1993-94 में हुआ था। उनके पिता सेना में कार्यरत थे उनकी माता एक गृहणी है खान सर का एक बड़ा भाई भी है जो भारतीय सेना में कार्यरत है। बचपन से खान सर की पढ़ाई में गहरी रुचि थी। वें सामान्य परिवार से आते थे जहां शिक्षा को बहुत महत्व दिया जाता था प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की और बाद में M. SC (Geography) में स्नाकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। शिक्षा करियर की शुरुआत Khan Sir Biography In Hindi : खान सर बचपन से ही पढ़ाई में तेज थे लेकिन साथ ही वह ये चाहते थे की शिक्षा हर गरीब और जरूरतमंद तक पहुंचे। उन्होंने अपनी पढ़ाई के दौरान या महसूस किया कि आज भी देश के ग्रामीण और कमजोर वर्ग के छात्रों को अच्छी कोचिंग और मार्गदर्शन नहीं मिल पाता। इसी सोच के साथ उन्होंने पटना आकर छात्रों को पढ़ाना शुरू किया शुरुआत में उन्होंने छोटे बच्चे पढ़ाया लेकिन उनके पढ़ने का तरीका इतना अनोखा और रोचक था कि जल्द ही उनकी पहचान बनने लगी। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का जीवन परिचय (Shubhanshu Shukla Biography In Hindi) खान Gs Research Center पटना Khan Sir Biography In Hindi : खान सर ने पटना में अपनी कोचिंग इंस्टिट्यूट की शुरुआत की जिसका नाम है- "Khan GS Research Centre"। यह संस्थान अब बिहार ही में नहीं बल्कि पूरे देश में जाना जाता है यहां वे सामान्य अध्ययन, करंट अफेयर्स, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र आदि विषय पढ़ाते हैं। उनका तरीका व्यंगात्मक, व्यावहारिक और जमीनी हकीकत से जुड़ा होता है, जिससे छात्र जल्दी समझ पाते हैं। यूट्यूब चैनल की शुरुआत Khan Sir Biography In Hindi : 2020 के लॉकडाउन के समय खान सर ने यूट्यूब पर पढ़ना शुरू किया उनका यूट्यूब चैनल Khan Research Centre अब भारत के सबसे लोकप्रिय एजुकेशन चैनलों में से एक है जिसमें एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर है। Khan Sir Biography In Hindi : उनका वीडियो इतना फेमस हुआ की एक वीडियो पर लाखों की व्यू आने लगे। वह समाज इतिहास में क्या अंतरराष्ट्रीय मुद्दों सरकारी योजनाओं और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों पर बेहद आम भाषा में समझाते हैं। खान सर का पढ़ाने का अंदाज Khan Sir Biography In Hindi : खान सर का सबसे बड़ा आकर्षण है उनका हास्य और देसी अंदाज रिजेक्ट मुद्दों को भी हंसी मजाक और उदाहरण के जैसे समझते हैं कि छात्र विषय को दिल से समझते हैं यह उनका उद्देश्य है कि देश का हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके चाहे वह किसी भी आर्थिक पृष्ठभूमि से आता हो। विवाद और लोकप्रियता Khan Sir Biography In Hindi : खान सर की लोकप्रियता के साथ-साथ कुछ विवाद भी जुड़े। कुछ समय पहले उनके एक वीडियो को लेकर धार्मिक विवाद उठा लेकिन उन्होंने हमेशा खुद को देशभक्त और निष्पक्ष शिक्षक बताया। वें राजनीति या धार्मिक मामलों में सीधे हस्तक्षेप नहीं करते लेकिन देश और समाज के मुद्दों खुलकर बोलते हैं। खान सर का उद्देश्य और योगदान Khan Sir Biography In Hindi : खान सर का कहना है कि भारत में सस्ती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर छात्र तक पहुंचे यही उनका मुख्य उद्देश्य है वह कहते हैं कि 'शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं होता' और अगर हम इसे सही तरीके से प्रयोग करें तो देश में क्रांति ला सकता है। CAPTAIN VIKRAM BATRA : एक अमर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी उन्होंने कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को प्रेरित किया है जैसे - SSC UPSC NDA Railway Bank और अन्य स्तरीय परीक्षा प्रेरणादायक विचार "देश बदलने के लिए कलम से बड़ी कोई तलवार नहीं होती" "जो भी पढ़ाई करो मन लगाकर करो क्योंकि यही भविष्य तय करता है" "गरीबी एक स्थित है कमजोरी नहीं" अक्सर पूछे जाने वाले सवाल - प्रश्न 1. खान सर का असली नाम क्या हैं?उत्तर - खान सर का असली नाम फैजल खान बताया जाता हैं, हालाँकि उन्होंने इस बात की पुस्टि नहीं की।प्रश्न 2. खान सर किस राज्य के हैं?उत्तर - खान सर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से हैं।प्रश्न 3. खान सर की कोचिंग संस्थान का क्या नाम हैं?उत्तर - खान सर की कोचिंग संस्थान का नाम Khan Gs Research center जो बिहार के पटना में स्थित हैं। प्रश्न 4. खान सर की लोकप्रियता का मुख्य कारण क्या हैं?उत्तर : उनका देशभक्तिपूर्ण व्यवहार, आसान भाषा में पढ़ना और गरीब असहाय बच्चों की मदद करना उनकी लोकप्रियता का मुख्य कारण हैं।प्रश्न 5. खान सर की पत्नी का क्या नाम हैं?उत्तर - खान सर की पत्नी का नाम A.S. सिद्दीकी हैं।