UIDAI Job 2025: आधार सेवा केंद्र में नौकरी का शानदार मौका जाने कब तक करें आवेदन

UIDAI Job 2025

UIDAI Job 2025: आधार सेवा केंद्र या आधार सुधार केंद्र की तरफ से Operator और Supervisor के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए उम्मीदवार आधार के Official Website पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

UIDAI Job 2025: अगर आप भी अपने जिले मे नौकरी की तलाश में है। तो आपके लिए एक अच्छी खबर हो सकती है। आधार सेवा केंद्र या आधार सुधार केंद्र में Operator /Supervisor के पदों पर भर्ती के लिए ऐलान कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया जारी किया गया है। यूपी, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, और पंजाब समेत 23 राज्यों के उम्मीदवार UIDAI Job 2025 इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, और गोवा से आवेदन की Last Date निकल चुके लेकिन बाकी राज्यों में 28 फरवरी 2025 तक आवेदन किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है।

किन-किन राज्यों के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं?

UIDAI Job 2025 वर्तमान में उत्तर प्रदेश, और पश्चिम बंगाल ,गुजरात, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, उड़ीसा ,पंजाब ,राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना और त्रिपुरा के उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। जिले वार भर्ती के जानकारी ऑनलाइन विज्ञापन में दी गई है जिस उम्मीदवार आवेदन करने से पहले देख सकते हैं।

UIDAI Job 2025 आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के Official Website पर जाएं या फिर “यहां क्लिक करें
  • अब उसके बाद UIDAI Operator और Supervisor Recruitment 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें
  • फिर अपने योग्यता और अपने जिले के अनुसार वैकेंसी का जानकारी चेक करें।
  • अब Online Application भरें और आवश्यक दस्तावेज Upload करें।
  • इसके बाद Apply शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को Submit करें
  • आप उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर ले और उसे प्रिंट करा कर अपने पास सुरक्षित रख ले।
UIDAI Job 2025

UIDAI Job 2025 मापदंड और पात्रता

Operator और Supervisor पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास या कम से कम 10वीं के साथ 2 वर्ष का ITI / 3 वर्ष का Polytechnic Diploma होना चाहिए।

उम्मीदवार के पास UIDAI प्रमाणित एजेंसी का आधार Operator और Supervisor सर्टिफिकेट भी जरूरी है। साथ ही कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज भी होनी चाहिए।

UIDAI Job 2025अनुभव

  • उम्मीदवारों को आधार सर्विस का सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवार को आधार सर्विस सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा? अगले पोस्ट में बात करेंगे लेकिन तब तक के लिए आप हमें सब्सक्राइब कर लें । नोटिफिकेशन को ON करें ताकि हमारे द्वारा दिए महत्वपूर्ण जानकारी की नोटिफिकेशन आप तक पहुंचे।
  • कंप्यूटर ऑपरेटिंग स्किल और डाटा एंट्री में महारत हासिल होना चाहिए जिससे कि आप किसी का भी आधार अपडेट करें तो उसका किसी प्रकार से कोई भी Data का नुकसान का सामना न करना पड़े।

UIDAI Job 2025नियुक्ति प्रक्रिया

UIDAI Job 2025 यह भर्ती 1वर्ष के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही है। चयन हुए उम्मीदवारों को राज्य सरकार के वेतन के अनुसार सैलरी दी जाएगी भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)के Official Website पर जा सकता है।

यह भी पढ़ें – Bihar Nyay Mitra Vacancy 2025 : ग्राम कचहरी मे बिहार न्याय मित्र की बम्पर भर्ती, निःशुल्क करें आवेदन

Kishan Gupta: प्रिय पाठक मेरा नाम किशन गुप्ता है। मै Hindi Education24 पर Education, Job, Yojana से Related जरूरी जानकारीयां आपके साथ साझा करता हूँ

View Comments (0)

Disqus Comments Loading...