Bihar B.Ed-CET 2025

Bihar B.Ed-CET 2025 Online Form जाने आवेदन करने से लेकर परीक्षा तक सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp
Telegram
Facebook

Bihar B.Ed-CET 2025 बिहार में बीएड कॉलेज में एडमिशन एक बड़ा एड्रेस टेस्ट के आधार पर होंगे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय एलएनएमयू b.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा सेट बी 2025 के लिए आवेदन का शेड्यूल जारी किया है 2 वर्ष से B.ED प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 है

Bihar B.Ed-CET 2025 एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है इस बार कई सीटों पर नामांकन जारी होगा उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों का पालन करें अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

Bihar B.Ed-CET 2025 कब होगी बिहार B.Ed एंट्रेंस परीक्षा

Bihar B.Ed-CET 2025 विलंब शुल्क वसूल के साथ आवेदन विंडो 28 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक खुली रहेगी। 2 वर्ष की B.Ed और शिक्षा शस्त्र के कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए CET-B.Ed 2025 24 मई 2025 को निर्धारित किया गया है। जबकि इनके रिजल्ट 10 जून 2025 को घोषित होने की आशंका जताई जा रही है। छात्र नियमित शुल्क का भुगतान करके 4 अप्रैल 2025 से 27 अप्रैल 2025 तक के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विलंब शुल्क वसूल के साथ आवेदन विंडो 28 अप्रैल 2025 से 2 मई 2025 तक खुली रहेगी।

B.Ed-CET 2025 18 मई को जारी किए जाने वाले Admit Card Bihar

Bihar B.Ed-CET 2025 Registration किए सभी कैंडिडेट्स को 3 मई से 6 मई तक अपने द्वारा दिए विवरण में सुधार करने की अनुमति तिथि होगी। प्रवेश परीक्षा की Admit Card 18 में को जारी किए जाएंगे इस वर्ष राजभवन ने 24 फरवरी 2025 को Notification जारी की पिछले वर्ष मे राज्य के 14 विश्वविद्यालय से संबंध 341 कॉलेज में 37,300 सीट पर नामांकन हुआ।

बिहार CET-B.Ed प्रवेश ऑनलाइन फार्म 2025 आवेदन कैसे करें

बिहार CET-B.Ed Test 2025 के लिए आवेदन के स्टेप्स कई प्रकार से है आप नीचे पढ़ सकते हैं-

  • कैंडीडेट्स सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट biharcetbed-inmu.in पर जाए।
  • Home Page Open होने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक New विंडो ओपन होगा यहाँ आप अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद डॉक्यूमेंट और फीस को एक बार चेक करके पेमेंट कंफर्म करें।
  • फाइल सबमिट से पहले आवेदन को अच्छे तरीके से जांच ले दिन सबमिट।
  • अब यह प्रक्रिया पूरा होने के बाद इनका प्रिंटआउट ले ले।

यह भी पढ़ें –

Bihar B.Ed-CET 2025

Related Post

Leave a Comment

close button