Bihar ANM Vacancy 2025 Online Apply For 5006 Posts : बिहार में हेल्थ सेक्टर में बम्पर भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

Bihar ANM Vacancy 2025

Bihar ANM Vacancy 2025 Online Apply For 5006 Posts : नमस्कार दोस्तों बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB) ने वर्ष 2025 में ANM (Auxiliary Nurse Midwife) के 5006 पदों पर भर्ती का बड़ा अवसर जारी किया है। यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM Bihar) के अंतर्गत निकाली गई है। यदि आप स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और बिहार नर्सिंग काउंसिल में पंजीकृत हैं, तो यह सुनहरा मौका है।

Bihar ANM Vacancy 2025 Overview

राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (State Health Society Bihar – SHS Bihar) ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 5006 ANM पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती बिहार के ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए की जा रही है।

भर्ती संगठनराज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार (SHS Bihar)
संस्था का नाम राज्य स्वास्थ्य समिति (SHSB)
विज्ञापन संख्याAdvt. No. 08/2025
कुल पद5006
पद का नामANM (Auxiliary Nurse Midwifery)
आवेदन की अंतिम तिथि28 अगस्त 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटshs.bihar.gov.in

“Bihar ANM Vacancy 2025 Post Details”

पद का नामकुल पद
ANM (HSC)4197
ANM (RBSK)510
ANM (NUHM)299
कुल पद5006

Bihar ANM Vacancy 2025 – Category-wise 5006 Posts Detail

श्रेणी (Category)पदों की संख्या
सामान्य (UR)2578
EWS496
SC775
ST66
EBC760
BC125
WBC206
कुल पद5006

Bihar ANM Vacancy 2025 : Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification)

उम्मीदवार के पास 2 वर्ष का ANM डिप्लोमा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए। उम्मीदवार का बिहार नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल (BNRC) में पंजीकरण होना अनिवार्य है। आइये जानते हैं नीचे इस ग्राफ में –

जरूरी योग्यताविवरण
शैक्षणिक योग्यता12वीं (Science विषय) पास होना चाहिए
नर्सिंग कोर्सANM कोर्स मान्यता प्राप्त संस्थान से पूरा होना चाहिए
पंजीकरणनर्सिंग काउंसिल / बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए
अनुभवस्वास्थ्य सेवाओं में अनुभव वालों को प्राथमिकता (यदि नियम अनुसार)

आवेदन शुल्क (Application Fees)

उम्मीदवार की कोटि निर्धारित आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ₹500/-
आरक्षित / अनारक्षित वर्ग की महिला उम्मीदवार (केवल बिहार राज्य की स्थायी निवासी) ₹125/-
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST) (केवल बिहार राज्य की स्थायी निवासी) ₹125/-
राज्य के बाहर के उम्मीदवार (किसी भी वर्ग के हों) ₹500/-
दिव्यांग अभ्यर्थी (40% अथवा उससे अधिक) ₹125/-

आयु सीमा (Age limit) -1 अगस्त 2025 तक

श्रेणी (महिला उम्मीदवार)न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
अनारक्षित वर्ग / EWS21 वर्ष40 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग21 वर्ष40 वर्ष
अनुसूचित जाति / जनजाति (SC/ST)21 वर्ष42 वर्ष

Bihar ANM Vacancy 2025 Online Apply कैसे करें?

  • होमपेज पर “ANM Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी व पासवर्ड बनाएं।
  • आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • अंतिम सबमिशन के बाद प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

क्यों करें आवेदन?

  • बिहार सरकार के हेल्थ सेक्टर में स्थाई और सम्मानजनक नौकरी का अवसर।
  • बेहतर वेतनमान और सरकारी सुविधाएँ।
  • ग्रामीण व शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान करने का अवसर।

Bihar ANM Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यक्रम (Event)तिथि (Date)
आवेदन शुरू14 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 अगस्त 2025
परीक्षा की तिथिजल्द ही अधिसूचित होगी

Bihar ANM Vacancy 2025 – महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

कार्य (Action)लिंक
Online Apply Registration/Login
Download Notification click here
इसे भी पढ़ें:-

 Frequently Asked Questions 

Q 1. बिहार ANM भर्ती 2025 में कितने पद हैं?

Ans – कुल 5006 पदों पर भर्ती होगी।

Q 2. आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Ans – 28 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Q3. आवेदन कहाँ से करना होगा?

Ans – shs.bihar.gov.in से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

Q4. ANM भर्ती 2025 का वेतन कितना है?

Ans – ₹15,000 प्रति माह।

Q 5. क्या इसमें नेगेटिव मार्किंग है?

Ans – नहीं, CBT परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
close button